रिटायर्ड फौजी को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार

रिटायर्ड फौजी को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार

crime news, apradh samachar

रिटायर्ड फौजी को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार

पी पी एन न्यूज

खागा/फतेहपुर

कोतवाली क्षेत्र के कस्बे स्थित जीटी रोड कैनाल के पास बैंक से पैसे निकालकर गाँव वापस जा रहे रिटायर्ड फौजी से टप्पेबाजों ने नगदी पार कर दी।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के छीमी गांव निवासी राम कृपाल जो कि रिटायर्ड फौजी हैं।

गुरुवार दोपहर बाइक से खागा कस्बे स्थित स्टेट बैंक से पैसे निकालने आये थे।

जो कि पासबुक के माध्यम से  50 हजार की नगदी निकालकर बैग में रखकर अपने गाँव वापस जा रहे थे। उन्होंने रुपयों से भरे बैग को बाइक की हैंडल में टांग दिया था।

जैसी ही बाइक सवार भुक्तभोगी रिटायर्ड फौजी कस्बे के जीटी रोड कैनाल पटरी में लग रही सब्जी बाजार के पास पहुँचे बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने लगे। इसी दौरान अज्ञात टप्पेबाजी ने बाइक की हैंडल में टँगा नगदी भरा बैग पार कर दिया।

सब्जी खरीदकर वापस आये फौजी बाइक की हैंडल में टांगे गये रुपयों से भरे बैग को गायब देखकर सन्न रह गये।

जिन्होंने घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी आनन्द प्रकाश शुक्ला मय हमराहियों के घटना स्थल पर पहुंच बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण कर टप्पेबाज के बावत साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया।

लेकिन पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी घटनास्थल पर एक अदद भी सी सी टीवी कैमरा ना लगा होने की वजह से पुलिस टीम के हाँथ ऐसा कोई अहम सुराग हाँथ नहीं लगे जिससे पुलिस टप्पेबाज तक आसानी से पहुंच सके।

पुलिस  भुक्तभोगी रिटायर्ड फौजी राम कृपाल की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व टप्पेबाज की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *