टॉपटेन अपराधी गांजा व तमंचा के साथ गिरफ्तार-
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 15 July, 2020 10:40
- 2270

टॉपटेन अपराधी गांजा व तमंचा के साथ गिरफ्तार-
करारी,कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी मोड़ के समीप से मंगलवार की सुबह पुलिस ने थाने के टॉपटेन अपराधी को गांजा व अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लिखापढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
करारी के तुरतीपुर गांव निवासी मो. फिरोज पुत्र जहीर अहमद स्थानीय थाने के टॉपटेन अपराधियों की सूची में है। मंगलवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मो. फिरोज गांजा व कारतूस के साथ रहीमपुर मोलानी मोड़ के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाल अशोक कुमार मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। घेराबंदी कर पुलिस ने टॉपटेन अपराधी को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधी मो. फिरोज के पास से १ किलो १०० ग्राम गांजा, एक अदद अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने लिखापढ़ी कर टॉपटेन अपराधी को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल अशोक कुमार, एसएसआई राकेश चन्द्र शर्मा व हल्का सिपाही जय सहाय यादव रहे। रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments