तपती दोपहरी में रोजेदार प्रवासियों की मदद में जुटे

तपती दोपहरी में रोजेदार प्रवासियों की मदद में जुटे
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज
भूंखे प्यासे मजदूरों के दर्द को अपना सपना दर्द समझ बाहर से आ रहे प्रवासियों को खाना- पानी देकर उनका पेट तपती दोपहरी में भरने में मुस्लिम समाज के युवाओ की टीम जुटी है।
मोहनलालगंज से लखनऊ हाईवे के मुख्य मार्ग पर मुस्लिम युवाओं द्वारा किए जा रहे है।इस समाज द्वारा किए जा रहे इस
कार्य को देखते हुए हर कोई उनकी सरहना कर रहा है। रोजेदार तेज धूप में दौड़ दौड़ कर बसे रोकने का प्रयास करते हैं कि प्रवासियों की मदद की जा सके ।
जबकि भले ही कुछ लोग हिन्दू मुस्लिम की एकता पर प्रश्न चिन्ह लगाते है। ।लेकिन गंगा जामुनी तहजीब को ये युवा टीम कायम किए हैं। बस और अन्य वाहनो से आ रहे प्रवासियों को रोक -रोक कर उन्हें लंच पैकेट और पानी तपती दोपहरी में दौड़ दौड़ कर देते थे ।
Comments