थाना तिलहर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफ़लता ।

थाना तिलहर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफ़लता ।

Prakash Prabhaw 

थाना तिलहर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफ़लता ।


उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में  अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संजीव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन तथा संजय सिंह प्रभारी निरीक्षक तिलहर के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व SOG की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफ़लता जहाँ भारी मात्रा में अवैध देशी व मिश्रित व नकली शराब बनाने  में प्रयोग किये जाने वाली फर्जी पैंकिग करने की सामग्री  बरामद साथ ही 647/ अदद देशी शराब के पव्वे 2350 अदद ढक्कन, 4280 अदद रैपर सोल्जर मार्का,1500 अदद क्यू0आर0 कोड व मोटर साइकिल, कार, वाहन आरसी, चरित्र प्रमाण पत्र, एफआईआऱ कापी, सिलिन्ग मशीन, मोबाइल फोन व 02 किलो यूरिया व बाल्टी सहित 02 अभियुक्त शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।


शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह


शाहजहाँपुर जनपद में अबतक कई बार अवैध शराब एवं अवैध शराब के कारोबारी पकड़े गए लेकिन उसके बाबजूद भी खुलेआम आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।

क्योंकि सरकारी गोदाम से उठाए गए स्टॉक और दुकान की चेकिंग रूटीन बेस पर सही ढंग से की गई होती तो शायद यह अवैध शराब जिस पर नकली बार कोड के स्टीकर चिपके हुए हैं, वह शराब अभी तक क्यों नहीं पकड़ी गई ।

यह एक सोचनीय विषय है, क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी में भी इसी तरह की अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी। जिसके मालिक की पत्नी के नाम से सरकारी शराब के ठेके है,और उसके भाई के अलीगढ़ में कई अवैध शराब के कारोबारियों से संबंध हैं ।

जिससे यह जाहिर होता है, कि जनपद शाहजहांपुर में भी अब आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते नेताओं के संरक्षण में शराब माफ़िया ठेकेदार बन गए हैं,जिससे इन अवैध शराब माफियाओं के चलते अलीगढ़ जैसी घटना शाहजहाँपुर में भी घटित हो सकती है। 

आपको बताते चलें कि शाहजहाँपुर के थाना तिलहर पुलिस व SOG की टीम देखभाल शान्ति व्यवस्था एवं रोकथाम जुर्म जरायम एवं चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन मे बिरियागंज चौराहे पर मामूर थे कि जरिये खास मुखबिर सूचना मिली कि आर0के0 वी0के0 पैट्रोल पम्प के पास से गुलामखेडा को जाने वाले रास्ते पर बनी विष्णु वाटिका कालोनी मे  दाहिनी ओर बने एक मकान मे कुछ लोग बाहर से अवैध शराब लाकर देशी शराब के पव्वे मे यूरिया की मिलावट कर पव्वे भरकर पैकिंग कर रहे है, उनके पास पैकिंग का सारा सामान है । उक्त सूचना पर तत्काल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर सी0पी0 सिंह के जरिये दूरभाष अवगत कराकर उन्हे मौके पर आने हेतु अनुरोध किया गया तो आबकारी निरीक्षक सीपी सिंह के साथ फरजन्द अली, आबकारी निरीक्षक तिलहर जीपी गुप्ता आबकारी निरीक्षक पुवाँया मय हमराही राजेन्द्र पाल मुख्य आऱक्षी व राजेश कुमार पाण्डेय मुख्य आरक्षी के साथ मौके पर उपस्थित आये तो उन्हे भी मुखबिर की सूचना से अवगत कराया तथा साथ लेकर  मुखबिर द्वारा बताये गये मकान के पास आकर रुके मकान का दरवाजा खुला है, दरवाजे के झरोखे से देखा तो मकान के अन्दर 02 लोग शराब के पव्वो मे शराब भर रहे है तथा सीलिग मशीन से पव्वे पर ढक्कन लगा रहे थे जिन्हे एकबारगी दबिश देकर उस मकान मे प्रवेश कर वहाँ मौजूद लोगो को पकड लिया तथा पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली तो सीलिंग मशीन के पास खडे  व्यक्ति ने अपना नाम विशाल यादव पुत्र मन्नीलाल यादव निवासी हुण्डाल खेल, पीपल वाली गली थाना कोतवाली चौक जनपद शाहजहाँपुर बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अवनीश कुमार पुत्र कैलाशचन्द मौर्य निवासी हुण्डाल खेल निकट कनौजिया अस्पताल थाना कोतवाली चौक जनपद शाहजहाँपुर बताया तथा वही जमीन पर  रखे अवैध देशी शराब के पव्वे मिले जिनको गिना गया तो 46 अदद पव्वो मे सोल्जर मार्का रैपर व फर्जी क्यू0आर0 कोड लगे हुये मिले तथा काले ढक्कन वाले बिना रैपर व बिना क्यू0आर0 कोड के 190 अदद पव्वे मिले तथा लाल ढक्कन वाले बिना रैपर ,बिना क्यू0आर0 कोड के 366 अदद पव्वे मिले,तथा पास मे जमीन पर पडे फर्जी सोल्जर मार्का रैपर एंव फर्जी क्यू0आर0कोड को गिना गया तो क्रमशः कुल 4280 अदद रैपर सोल्जर मार्का व 1500 अदद फर्जी क्यू0आर0 कोड मिले तथा 1 अदद बाल्टी मय मग व 1 प्लास्टिक की बोरी रंग सफेद मे करीब 2 किलो यूरिया मिली व एक बोरे मे रखे लगभग 50 अदद पैकिंग गत्ते आदि सामान बरामद हुआ । बरामदगी माल उपरोक्त के आधार पर गिरफ्तार किये गये तथा बांछित अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *