तालाब में आये बाढ़ से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

तालाब में आये बाढ़ से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। 20/07/20

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

तालाब में आये बाढ़ से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर-18 मोतीलाल आजाद नगर (कसिया पूर्व) गांव के बीचों-बीच एक तालाब स्थित है, लगातार हो रही बारिश से तालाब का पानी लोगों के घरों में पहुंच चुका है। जिससे ग्राम वासियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। घर के बच्चे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

क्योंकि तालाब काफी गहरा है, अगर थोड़ा सा भी चूक हुई तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। यह तालाब गांव के बीचों-बीच स्थित है। तालाब चारों ओर से बस्ती से घिरा हुआ है। जिससे तालाब के पानी की निकासी किसी ओर से नहीं है।

जिसके कारण बरसात के मौसम में तालाब लबालब भर जाता है और लोगों के घरों में तालाब का पानी जाना शुरू हो जाता है। तालाब के किनारे बने कच्चे मकान भी गिरने शुरू हो जाते हैं। अभी तालाब की स्थिति यह है कि तालाब के किनारे बने रास्ते भी तालाब के पानी से डूब गए हैं।

जिससे राहगीरों को भी बड़ी दिक्कत हो रही है। अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है, तब किसी दिन कोई भी अनहोनी होने की आशंका है। काफी दिनों से तालाब में पन्सोख्ता भी भरा पड़ा है। जिस वजह से बाहरी जगह के लोगों को मार्ग का पता नहीं चल पाता है। और अगर जरा सा भी चूक हुई, तो वह तालाब में गिर कर अपनी जान गवां सकते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *