तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत


प्रकाश प्रभाव न्यूज से विशाल अवस्थी की रिपोर्ट

जनपद बहराइच के सीमावर्ती थानाक्षेत्र  रुपईडीहा अन्तर्गत  महाराजनगर निवासी दस बर्षीय अलताब की तालाब में डूब कर हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम बताते चले शुक्रवार कीं सुबह गांव के बाहर अलताब पुत्र इनायत अली  तालाब के पास खेलते समय अचानक पैर फिसलने से गिर गया।

जब तक ग्रामीण मदद के लिए दौड़ते बालक डूब गया। शोर शराबा सुनकर आस पास के  ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला आनन फानन में बच्चे को सी. एच्. सी. चरदा ले गए।जहाँ पर चिकित्साधिकारी डॉ डी. वी. सिंह ने  परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *