गंगा स्नान करने गयी 04 लड़कियाँ गंगा में समाई, 02 सकुशल बचाई गयीं, 02 की तलाश जारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 March, 2021 18:39
- 429

प्रतापगढ
11.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गंगा स्नान करने गयी 04 लड़कियाँ गंगा में समाई,02 सकुशल बचाई गयी, 02 की तलाश जारी
प्रतापगढ़ जनपद मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर नगर पंचायत के शाहाबाद गंगा घाट पर महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने गई 04 मासूम बच्चियां नदी में समाई। 02 को मल्लाह बचाने में हुए कामयाब, जबकि 02 की तलाश में जुटे है गोताखोर। घण्टों बाद भी नही मिली डूबी हुई बच्चियां, परिजनों का रोरो कर बुरा हाल। घाट पर भारी जमावड़ा, अनहोनी की जताई जा रही आशंका। परिजनों संग स्नान करने पहुची थी बच्चियां इसी दौरान हुआ हादसा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतामऊ गाँव की 04 लड़किया अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करने मानिकपुर के शाहाबाद घाट पर गयी थी।जहाँ अचानक चारों लड़कियाँ गहरे पानी में चली गई। हल्ला-गुल्ला होने पर स्थानीय लोगों तथा मल्लाहो के प्रयास से 02 लड़कियों को सकुशल बचा लिया गया परन्तु 08 वर्षीय राधा पुत्री अनमोल तथा 12 वर्षीय बेगम पुत्री प्रताप का सुराग समाचार भेजे जाने तक नहीं लग सका। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुण्डा तथा थाना प्रभारी मानिकपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों लापता लड़कियों की खोजबीन में जुट गये। स्थानीय गोताखोरो के अतिरिक्त प्रयागराज से भी गोता खोरो को बुलाया गया है और अभी भी तलाश जारी है।
Comments