तालाब की मिट्टी का ढुहा ढहने से दो युवती की मौत, एक महिला घायल

तालाब की मिट्टी का ढुहा ढहने से दो युवती की मौत,  एक महिला घायल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। मई 21, 2020

रिपोर्ट-  रवि कान्त साहू चीफ़ ब्यूरो के साथ राहुल यादव

तालाब की मिट्टी का ढुहा ढहने से दो युवती की मौत,  एक महिला घायल

घायल महिला का आरोप कि बगल में चल रही जेसीबी के कारण हुआ हादसा

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली अंतर्गत अझुवा चौकी क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 5 में स्थित पठान तारा तालाब की मिट्टी का ढूहा ढहने से 2 बालिकाओं की मौत हो गयी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी घटना को लेकर कस्बे और ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल रहा और परिजनों में कोहराम मचा हैं।

नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 5 में स्थित मदरसा महबूब आलम स्कूल के पीछे स्थित पठान तारा तालाब में गुरुवार सुबह से ही दर्जनों महिलाएं, बालिकाए, बच्चे घर की पुताई के लिए तालाब की पीली मिट्टी खोदकर साइकिल आदि साधनों में लादकर अपने अपने घरों में पहुंचा रही थीं सुबह के लगभग 7.30 बजे अचानक मिट्टी का बड़ा सा टीला भर भरा कर मिट्टी खोद रही महिलाओं और लड़कियों के ऊपर गिर गया जिसमे शितलु के घर की महिलाएं, मोहन के घर की महिलाए, सोनी की अम्मा आदि तो किसी तरह निकल गयी ये सभी वार्ड नं 4 रसूलपुर मढियामई की महिलाएं थी ।

लेकिन दो लड़कियां पूनम (17) पुत्री बाजीलाल निवासी रसूलपुर जो कि जय माँ दुर्गे इंटर कालेज में 9 वीं की छात्रा थी, अंजली (12) पुत्री रामप्रताप विश्वकर्मा जो कि कमला देवी इंटर कालेज में कक्षा 8 की छात्रा थी मिट्टी के टीले में दब गई। जिन्हें फावड़े से खोदते हुए कड़ी मशक्कत से निकाला गया जिनकी मौत हो चुकी थी, घायल महिला सुनीता पत्नी बाजिलाल का इलाज करवाया गया उसी महिला ने बताया कि तालाब में ही जेसीबी मशीन चल रही थी उसी के बगल बने गड्डे से मिट्टी निकाली जा रही थी जब मिट्टी भरभराकर गिरी तो जेसीबी और कई ट्रैक्टर जो मिट्टी भर रहे थे सब भाग गए।

सूचना पर कोतवाली पुलिस और राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंचे सभी के बाहर निकाले जाने के बाद जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य चलता रहा लोगों को आशंका थी की कहीं और लोग न मलबे में दबे हों ।

सर्किल ऑफिसर रामवीर सिंह और एस डी एम सिराथू राजेश श्रीवास्तव का कहना हैं कि हादसे के शिकार लोग अपने अपने घरों की पुताई के लिए हाथ खुरपा द्वारा खुदाई कर रहे थे (डीहा)मिट्टी का टीला गिरने से ये हादसा हुआ है।

पूनम और अंजली की हुई मौत लोगों द्वारा तत्काल रेस्क्यू के बाद भी पूनम और अंजली की मौत हो गयी पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *