ताजमहल के 500 मीटर दायरे में सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों को प्रवेश।

ताजमहल के 500 मीटर दायरे में सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों को प्रवेश।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :19/01/2021

प्रयागराज:18 जनवरी इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आगरा में ताज महल के आसपास पांच सौ मीटर की परिधि में गोल्फ गाड़ियों का संचालन नियमित करने का आदेश दिया है।

न्यायालय ने जिलाधिकारी आगरा से कहा है कि इस क्षेत्र में सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को संचालन की अनुमति दी जाए जो पंजीकृत हैं।

प्रमोद शर्मा और अन्य की जनहित याचिका पर यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दिया है।

याची का कहना है कि ताज महल के आसपास पांच मीटर की परिधि में गैर पंजीकृत गोल्फ गाड़ियों की भरमार बहुत ज्यादा  हो गई है।

इनके अनियमित संचालन से क्षेत्र में न सिर्फ प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि यातायात की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।आगरा विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में डीएम आगरा को कई बार पत्र लिखा है मगर जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

कोर्ट ने इस मामले में 22 फरवरी तक संक्षिप्त हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस दौरान डीएम यह सुनिश्चत करें कि क्षेत्र में सिर्फ उन्हीं गाड़ियों का प्रवेश संचालन हो जिनको अनुमति प्राप्त है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *