तहसीलदार ने मंदिर के पुजारियों को कम्बल बांटे

prakash prabhaw news
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
तहसीलदार ने मंदिर के पुजारियों को कम्बल बांटे
पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जहां एक ओर मोहनलालगंज तहसीलदार गांव-गांव जरूरतमंदों को कम्बल देकर उनकी ठंड मिटा रहे है।वही बुधवार को कस्बे के कालेबीर मन्दिर परिसर में बने मन्दिरो के पुजारियों को ठंड से बचाने के लिये कम्बल दिए।
मोहनलालगंज तहसीलदार निखिल चन्द्र शुक्ला ने बताया इस समय पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गांवो अत्यंत गरीब बुजुर्ग और महिलाओं को लेखपाल के माध्यम से चिन्हित कर उन्हें ठंड से बचाने के लिये अभियान के तहत कम्बल वितरण वितरण किया जा रहा है और तहसील तक आने वालों को भी कम्बल उपलब्ध कराया जा रहा है।
बुधवार को सूचना मिलने पर मोहनलालगंज कस्बे के शक्ति पीठ मंदिर कालेबीर मंदिर परिसर के आधा दर्जन पुजारियों और सफ़ाई कमर्चारी को कम्बल दिया गया।साथ ही मंदिर के पुजारियों से अपील की गयी है यदि परिसर में कोई जरूरतमंद दिखे तो उन्हें सूचित करें ताकि ठंड से बचाने के लिये उन्हें कम्बल दिया जा सके।वही कम्बल पाकर मंदिर पुजारियों ने तहसीलदार का आभार व्यक्त किया।
Comments