चौकी इंचार्ज ने सादे कागज पर करवाया दस्तखत, खुद लिखी तहरीर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज
रिपोर्टर - अलोपी शंकर
चौकी इंचार्ज ने सादे कागज पर करवाया दस्तखत, खुद लिखी तहरीर
प्रयागराज। करछना थाना के टकटैया गांव निवासी बाबादीन पटेल के दो पुत्रों पर 8 अगस्त के दिन जानलेवा हमला हुआ, जिसमें एक लड़के अनिल पटेल उम्र लगभग 18 वर्ष की उसी दिन मृत्यु हो गई और दूसरे लड़के संजय पटेल उम्र लगभग 24 वर्ष की दो दिन बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पीड़ित परिवार के मुखिया बाबादीन पटेल ने सारा आरोप पुलिस के ऊपर मढ़ दिया।
उनका कहना है कि चौकी इंचार्ज को मैंने जो तहरीर दी थी उस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है बल्कि चौकी इंचार्ज ने खुद दूसरे सादे कागज पर दस्तखत करवा कर स्वतः तहरीर लिखवाकर मुकदमा पंजीकृत किए हैं, जितने लोगों का हमने नाम तहरीर में दिया था उसमें एक व्यक्ति का नाम यह कह कर हटा दिए कि इससे तुम्हारा मुकदमा खराब हो जाएगा।
इससे यह साबित होता है कि प्रयागराज के आलाकमान पुलिस अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज महोदय को इस तरह का अधिकार दिया है कि किसी पीड़ित व्यक्ति की व्यथा न सुनकर स्वत: तहरीर तैयार करवाएं।
Comments