प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि 03 जनवरी तक बढ़ाई गई

प्रतापगढ
31.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि 03 जनवरी तक बढ़ायी गयी
प्रतापगढ़ के जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत जनपद-प्रतापगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जारी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों के राशनकार्डो में माह दिसम्बर, 2021 के द्वितीय वितरण चक्र दिनांक 27.12.2021 से दिनांक 31.12.2021 के मध्य निःशुल्क खाद्यान्न 05 किग्रा0 (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट की दर से वितरण किया जा रहा था जिसकी तिथि बढ़ाकर 03 जनवरी 2022 कर दी गयी है। उन्होने यह भी बताया है कि जिन कार्डधारकों को आधार प्रमाणी से खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित रह जाते है उन्हें मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से दिनांक 03.01.2022 को राशन प्राप्त कर सकते है। उन्होने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी जनपद-प्रतापगढ़ को निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में पात्र कार्डधारक खाद्यान्न पाने से वंचित न रहें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Comments