जिला मजिस्ट्रेट ने विकास खंड/ टेबुलवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को किया नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट ने विकास खंड/ टेबुलवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को किया नियुक्त

प्रतापगढ 


29.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिला मजिस्ट्रेट ने विकास खण्ड/टेबुलवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को किया नियुक्त




 जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतगणना कार्य को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किये जाने हेतु विकास खण्उ/टेबुलवार निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने विकास खण्ड आसपुर देवसरा के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज राजकुमार सिंह के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 02 रिजर्व अधिकारी को नियुक्त किया है।  विकास खण्ड पट्टी के 24 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सुजीत कुमार राय के साथ 12 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 01 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में कृषि अनुसंधान केन्द्र ऐठू कालाकांकर के अमित बरनवाल के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 03 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड कुण्डा के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिन्हा के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 03 रिजर्व अधिकारी नियुक्त किये गये है। इसी प्रकार विकास खण्ड कालाकांकर के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रधानाचार्य आईटीआई बीबी सिंह के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 02 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड बाबागंज के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रदीप कुमार राय के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 02 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड मानधाता के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय विनोद कुमार यादव के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 06 रिजर्व अधिकारी नियुक्त किये गये है। विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में उप पशु चिकित्साधिकारी सदर डा0 एनसी वर्मा के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 02 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड सदर के 23 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में असिस्टेंट कमिशनर वाणिज्य कर अरविन्द कुमार पाण्डेय के साथ 12 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 04 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड लालगंज के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 01 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड गौरा के 24 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार के साथ 12 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 01 रिजर्व अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विकास खण्ड शिवगढ़ के 27 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू कालाकांकर के डा0 भाष्कर शुक्ला के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 02 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका के 22 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड शैलेन्द्र कोटार्य के साथ 11 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 03 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड मंगरौरा के 24 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू कालाकांकर के अवधेश कुमार सिंह के साथ 12 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 02 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड बिहार के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू कालाकांकर के प्रदीप कुमार सिंह के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 05 रिजर्व अधिकारी, विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के 28 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव के साथ 14 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 02 रिजर्व अधिकारी तथा विकास खण्ड सांगीपुर के 25 टेबुल हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ 13 सहायक निर्वाचन अधिकारी व 05 रिजर्व अधिकारी की तैनाती की गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *