प्रतापगढ में भाजपा नेताओं की प्रतिष्ठा हुई तार तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 May, 2021 18:32
- 479

प्रतापगढ
03.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में भाजपा नेताओं की प्रतिष्ठा हुई तार तार
प्रतापगढ़ जनपद में भाजपा के नेताओं की प्रतिष्ठा हुई तारतार अपनों को जिताने में नाकाम रहे दिग्गज नेता। भाजपा नेता व तीन बार की सांसद रही कालाकांकर की राजकुमारी रत्ना सिंह की बेटी तनुश्री कुमारी को भी जिला पंचायत सदस्य पद पर मुंह की खानी पड़ी और लगभग 7 हजार मतों से पत्रकार अशोक दुबे से चुनाव हार गईं। वर्तमान सांसद संगमलाल भी नही बचा पाए बहन की हार गांव में जाकर किए थे प्रचार फिर भी प्रधानी का चुनाव हार गई सांसद की बहन। यही हाल रहा रानीगंज विधानसभा का, शिवगढ़ ब्लाक के मानापट्टी से क्षेत्रपंचायत में 3 बार की रिकाउंटिंग में रानीगंज से भाजपा विधायक अभय ओझा उर्फ धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा नही जीत सके क्षेत्र पंचायत का चुनाव, तो वही विधायक भयाहू भी उनके गांव में हार गई प्रधानी। 2022 के विधानसभा का रिहर्सल मानकर भाजपा लड़ रही थी चुनाव लेकिन पट्टी विधानसभा के बाहर भाजपा का सूफड़ा हुआ साफ।
Comments