कर्मा जीत पट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन टूट कर गिर रहे तार, जिम्मेदार नदारद

कर्मा जीत पट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन टूट कर गिर रहे तार, जिम्मेदार नदारद

प्रतापगढ 



21.03.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




कर्माजीत पट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही से  आये दिन टूटकर गिर रहे तार, जिम्मेदार नदारद



प्रतापगढ़।प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ में आजतक नही हैं, विद्युत ब्यवस्था विधायक निधि से खम्भे मिलने के बाद भी नही गढ़वा पा रहा विद्युत विभाग का ठेकेदार और बिजली विभाग की लापरवाही से अक्सर टूटकर गिर रहा है,कई वर्ष पुराना जर्जर ग्यारह हजार और 440 वोल्ट का तार जो दशक का लगा हाईटेंशन तार कभी भी बन सकता हैं राहगीरो के मौत का कारण जिम्मेदार ठेकेदार खम्भा गिरा कर हुआ नदारत ऐसे में कभी भी हो सकता हैं, हादसा 15 खम्भे और 25 केवी  ट्रांसफर जो विधायक निधि से मिले हैं जो ग्रामसभा को सौगात मिलने के बाद  भी नही गड रहें हैं खम्भे जिससे ठेकेदार को कई बार ग्राम प्रधान द्वारा अवगत भी कराया गया है तबभी बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा क्यो नही गड़ाया जा रहा हैं खम्भा, कभी भी खम्भे न गढ़ने से  हो सकता हैं हादसा हर बार जमीन पर पड़े खम्भे अक्सर टूट जाते है,जब ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी को क्यो नही समझता  कि बिहार ब्लॉक बूढ़ेपुर ग्राम सभा के गौरा  में मिले खम्भे को खड़ा करके ठेकेदार  द्वारा तार आज तक नही लगाये गये जो ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही किया गया हैं ऐसे में हिलाहवाली जब कोई घटना होती हैं तो बिजली विभाग भी अपनी कुम्भ कर्ण की नींद से जागता हैं,कि खेत व रास्ते में जर्जर तार की डर कर आना जाना रहता हैं यदि कभी भी  बीच रास्ते मे तार टूटकर  गिरा तो होगा बड़ा हादसा नही खम्भे गड़े तो घटित हो सकती हैं बड़ी घटना विद्युत विभाग को ग्रामीणों ने कई बार कराया अवगत किन्तु कर्मचारी भी मस्त हैं। गांव वाले गर्मी मे हो रहे परेशान गलीमत तो यह भी रहा कि खेत में किसान देखते रहते हैं नही फसल भी नष्ट हो सकती हैं और आग भी लग सकती हैं , जर्जर तार से निकल रही हैं काफी दिन से चिंगारी ।मामला बिहार विद्युत केंद्र के कर्माजीत पट्टी क्षेत्र  के शिवगढ़ गांव का ।ग्रामीणों मे बिजली विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों के‌ ढुलमुल रवैये से नाराजगी,

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *