सामुदायिक शौचालय व स्नानगृह में लटक रहे हैं ताले
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 February, 2022 20:21
- 523

प्रतापगढ
21.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालय व स्नानगृह में लटक रहे हैं ताले
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कागज पर भले ही सामुदायिक शौचालयों का संचालन हो रहा हो। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यहां के अधिकतर गांवों में या तो सामुदायिक शौचालय एवं स्नान गृह अधूरे पड़े हैं या फिर उनके ताले ही नहीं खुल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अब भी खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है।पंचायती राज विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत घर-घर शौचालय बनवाए गए हैं। लेकिन तमाम ग्रामीण ऐसे हैं जिनके पास शौचालय बनवाने के लिए भूमि ही नहीं है। ऐसे लोग भी खुले में शौच नहीं जाएं, इसको देखते हुए हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचलय एवं स्नान गृह का निर्माण कराया गया है। शौचालयों की देखरेख के लिए स्वयं सहायता समूह से केयर टेकर भी रखे गए हैं।
इसके बावजूद बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम नारंगपुर वि.क्षे विहार तहसील कुंडा जनपद प्रतापगढ़ में बने सामुदायिक शौचालय एवं स्नान गृह के ताले नहीं खुल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना की सामुदायिक शौचालय एवं स्नान गृह का निर्माण जब से हुआ तभी से ग्राम प्रधान द्वारा इसमें ताला लगा दिया गया है। नतीजतन अभी भी ग्रामीण सड़क किनारे खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे हैं।भले ही कागजों में सामुदायिक शौचालय की देखरेख के लिए पैसे का बंदरबांट हो रहा हो।
Comments