दो वर्ष से किराए का भुगतान न होने से गल्ला गोदाम में मकान मालिक ने जड़ा ताला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 October, 2021 16:42
- 475

प्रतापगढ
27.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो वर्ष से किराये का भुगतान न होने से गल्ला गोदाम में मकान मालिक ने जड़ा ताला
प्रातपगढ़ जनपद के बिहार बाजार में स्थित खाद्य गोदाम के किराये का भुगतान न होने से नाराज होकर मकान मालिक ने गल्ला गोदाम बिहार में ताला जड़ दिया है। अनाज से लदा ट्रैक्टर बाहर ही खड़ा रहा। विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।आपूर्ति विभाग मामले को नही ले रहा संज्ञान। विभागीय अधिकारी सुस्त पड़ गये हैं।
खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। बिहार ब्लाक के देवरपट्टी स्थित एफसीआई (गोदाम) का दो वर्ष का बाकी है किराया।
मकान मालिक विजय सिंह जो बिहार के देवरपट्टी का रहने वाले हैं, किराये के लिए मकान मालिक को रोजाना इधर से उधर भटका रहे हैं अधिकारी। विभाग रोजाना कुण्डा से प्रातपगढ़ से इलाहबाद के कटवा रहा है चक्कर।
ऐसे में परेशान होकर मकान मालिक विजय सिंह ने बुधवार को गोदाम में ताला जड़ दिया। उनका कहना है कि जब तक भुगतान नही तब तक काम नही। अपने ही मकान के किराया के लिए 2 वर्ष से भटक रहा मकानमालिक। खाद्य विभाग 2 वर्ष से केवल आश्वासन ही दे रहा है।
Comments