श्रावण मास को लेकर घुईसारनाथ धाम में सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 July, 2022 09:33
- 714

प्रतापगढ
13.07.2022
रिपोर्ट -- मो.हसनैन हाशमी
श्रावण मास को लेकर घुइसरनाथ धाम में सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कडे़ प्रबन्ध
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज क्षेत्र में स्थित बाबा घुइसरनाथ धाम में गुरूवार से श्रावण मास के शुरूआत को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन ने सई नदी के घाट पर बैरीकेटिंग कराने के साथ ही परिसर की साफ सफाई करायी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। नदी मे नाव के साथ गोताखोर को बुलाया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी प्रशासन की ओर से लगवाये गये हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महिला व पुरूष श्रद्धालु को अलग अलग कतारबद्ध करके दर्शन पूजन के लिए मंदिर मे भेजा जाएगा। उधर मंदिर प्रशासन की ओर से भी दर्शन पूजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मंदिर को लकदक बनाने के साथ ही साफ सफाई करायी गयी है। श्रद्धालुओं की भीड होने पर मंदिर प्रशासन ने पीछे के गेट से दर्शन के बाद बाहर निकालने की तैयारी की है। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि बाबा धाम में श्रावण मास को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाएगी।
Comments