टी वी बन्द करते समय करेण्ट की चपेट में आये युवक की इलाज के दौरान मौत

टी वी बन्द करते समय करेण्ट की चपेट में आये युवक की इलाज के दौरान मौत

टी वी बन्द करते समय करेण्ट की चपेट में आये युवक की इलाज के दौरान मौत

पी पी एन  न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह

खागा/ फतेहपुर 

बीती रात धाता थाना क्षेत्र के बेलावां गाँव में हाई वोल्टेज के चलते टीवी बन्द करते समय करेण्ट की चपेट में आकर  लगभग 35 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

ग्रामीणों की मानें तो घटना की असली वजह महीनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को सही करने में विद्युत विभाग की हीलाहवाली व बेपरवाही है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेलावां निवासी रामस्वरूप सिंह का लगभग 35 वर्षीय पुत्र अजय बीती रात अपने घर मे टीवी देख रहा था। इसी दौरान तेज वोल्टेज आने से युवक के कमरे के कई बल्ब धमाकेदार आवाज के साथ फट गये। जिस पर युवक हड़बड़ाहट में टीवी बन्द करने लगा।

जो कि करेण्ट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिये आनन फानन नजदीक की धाता सी एच सी में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल की नाजुक हालत को देखकर मंझनपुर जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गई।

जिस पर परिजन म्रतक के शव को लेकर घर लौट आये। जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।

हलांकि घटना की असली वजह ग्रामीणों ने महीनों पहले ट्रांसफार्मर में आई खराबी को विद्युत विभागाधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बावजूद भी सही ना करवाया जाना बताया । जिससे विभागाधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही व बेपरवाही की बात भी सामने आई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *