महराजपुर में हुई मारपीट से सम्बंधित आज 3 अभियुक्त और गिरफ्तार

प्रतापगढ़
30. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
महराजपुर में हुई मारपीट से सम्बन्धित आज 03 अभियुक्त और गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जनपद में दिनांक 27.07.2020 को समय करीब 7:30 बजे सायं थानाक्षेत्र बाघराय के महाराजपुर में विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी । इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी थी तो पाया गया था कि प्रथम पक्ष के रामफल सरोज पुत्र जग्गू, बृजलाल सरोज पुत्र बुद्धराम सरोज आदि नि0गण महाराजपुर थाना बाघराय व द्वितीय पक्ष के आसिफ अली पुत्र अमजद अली, उल्फत अली पुत्र बादशाह आदि नि0गण अहलादपुर, घोसियाना थाना महेशगंज के बीच दिनांक 25.07.2020 को थानाक्षेत्र बाघराय के महाराजपुर में दंगल देखने के दौरान कहासुनी हुई थी, इसी बात को लेकर दिनांक 27.07.2020 को द्वितीय पक्ष के लोगो ने एकराय होकर प्रथम पक्ष के रामफल, बृजलाल व बुद्धराम आदि के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट में प्रथम पक्ष के कुल 9 लोग व द्वितीय पक्ष के 2 लोग घायल हो गये थे, जिन्हे स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज हेतु अस्पाताल ले जाया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 262/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 307, 188, 269, 270 भादंवि, 7 CLA ACT, 3(1)द,ध, 3(2)5क SC/ST ACT व धारा 51 आ0प्र0अधि0 2005 का अभियोग पंजीकृत कर आरोपीपक्ष के कुल 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
इसी क्रम में थाना बाघराय के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 03 अन्य अभियुक्तों को आज दिनांक 30.07.2020 को गिरफ्तार किया गया।आज दिनांक 30.07.2020 को गिरफ्तार 03 अभियुक्तों का विवरण-1. उल्फत अली पुत्र बादशाह निवासी अहलादपुर, घोसियाना थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़।2. भूरा उर्फ शेर मोहम्मद पुत्र अजमत अली निवासी अहलादपुर, घोसियाना थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़।3. कलाम शेख उर्फ समशेर पुत्र जाफर अली निवासी अहलादपुर, घोसियाना थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़।
Comments