जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में कार्य कराने हेतु 8 करोड़ 14 लाख 67 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 April, 2021 19:08
- 420

प्रतापगढ
26.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में कार्य कराने हेतु 8 करोड़ 14 लाख 67 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपद के नगरीय निकायों में विभिन्न कार्य कराये जाने हेतु 8 करोड़ 14 लाख 67 हजार 835 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने नगर पालिका परिषद बेल्हा में निर्माण कार्य, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं सफाई हेतु रूपये 33026345, नगर पंचायत लालगंज में कायाकल्प, प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था हेतु रूपये 6836711, नगर पंचायत पृथ्वीगंज में कायाकल्प, प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था हेतु रूपये 6454620, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में सड़क सुधार, जल निकासी एवं कायाकल्प हेतु रूपये 3920988, नगर पंचायत रानीगंज में कायाकल्प, प्रकाश, सफाई एवं पेयजल हेतु रूपये 8574319, नगर पंचायत सुवंशा में कायाकल्प, सफाई एवं पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु रूपये 6347725, नगर पंचायत कोहड़ौर में कायाकल्प, सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु रूपये 5799606, नगर पंचायत कुण्डा में कायाकल्प, सौन्दर्यीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु 6845809 तथा नगर पंचायत अन्तू में निर्माण कार्य, पथ प्रकाश एवं कायाकल्प हेतु रूपये 3661712 की स्वीकृति प्रदान की है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त कार्य निर्गत शासनादेश, निर्धारित गाइड लाइन एवं वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुये पूर्ण कराये जायेगें। स्वीकृत कार्यो की गुणवत्ता शत प्रतिशत सुनिश्चित की जायेगी।
Comments