बाबू खेड़ा में सैंपलिंग करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
बाबू खेड़ा में सैंपलिंग करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा क्षेत्र के बाबू खेड़ा में कल एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई गई थी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। वही आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाबू खेड़ा गांव में पहुंचकर 13 लोगों के सैंपल लिए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में रतन खेड़ा पुरसैनी में कुल 15 लोगों के सैंपल लिए इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे कुल 14 लोगों को सैंपल लिए। क्योंकि मोहनलालगंज कोतवाली में कुछ पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसलिए लगातार मोहनलालगंज कोतवाली की पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिससे इस महामारी को रोका जा सके। जब इस पूरे मामले में सीएचसी अधीक्षिका ज्योति काम्बले से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाबू खेड़ा में 13, रतन खेड़ा पुरसैनी में 15, और मोहनलालगंज कोतवाली में 14 सैंपल लिए गए हैं। टोटल आज 42 सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। जिससे इस भयानक महामारी को नियंत्रित किया जा सके।
Comments