चिकित्सालयों में महामारी के दौर में मीडिया के लिए बनाया जाए स्पेशल वार्ड
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 April, 2021 20:20
- 404

प्रतापगढ
22.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चिकित्सालयों में महामारी के दौर में मीडिया के लिए बनाया जाए स्पेशल वार्ड
प्रतापगढ़ जनपद में कोरोना महामारी को लेकर मीडिया कर्मियों के भी लगातार संक्िरमत होने तथा प्रतापगढ़ व प्रयागराज समेत कुछ जिलों में कोरोना से पत्रकारों की मौत पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासघ के प्रान्तीय महासचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने चिता जताई है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होने प्रत्येक जिलों में संचालित हो रहे कोरोना अस्पतालों में मीडिया के लिए आपात चिकित्सा सुविधाओं के साथ विशेष वार्ड बनाये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि समाचार संकलन के लिए पत्रकारों को महामारी में भी संवेदनशील स्थलों पर कवरेज के लिए निकलना पड़ता है। ऐसे में कोविड वार्ड में पत्रकारों का निःशुल्क इलाज भी सरकार सुनिश्चित करें। वही उन्होने पंचायत चुनाव को लेकर कई स्थानों पर पत्रकारों पर भी हमलें तथा उन्हें उत्पीड़ित किये जाने के मामलों मे ंपुलिस तथा प्रशासनिक कार्यवाई न होने पर भी चिंता एव आक्रोश प्रकट किया है। श्री शुक्ला ने सरकार से पत्रकार उत्पीड़न के मामलों में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फौरन कड़ी कार्यवाई की भी मांग की है।
Comments