स्वछ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मी करते है मनमानी, गांव मे लगे कचरे के ढेर

स्वछ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मी करते है मनमानी, गांव मे लगे कचरे के ढेर

prakash prabhaw

स्वछ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मी करते है मनमानी, गांव मे लगे कचरे के ढेर

बछरावां  ( रायबरेली )  बछरावां विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सब्जी मे स्वछ भारत मिशन (swachh bharat mission ) के तहत  स्वछता को बना रहे अस्वछ. नालियाँ गन्दगी के कारण बजबजा रही है उन नालियों में गंदगी के कारण बदबू आ रही है।स्वछ भारत मिशन के प्रति सब्जी ग्राम पंचायत के ग्राणीणो ने बताया की सफाई कर्मी गांव मे नियुक्त होने के बाद भी महीने दो महीने मे आता है। सही से सफाई नहीं करता है , मनमानी ढंग से सफाई करता है। 

वही जब प्रधान प्रतिनिधि भगवान दीन से बात की तो उन्होने बताया की सफाई कर्मी बहुत कम आता है। गांव मे नालिया कही कही टूटी होने के कारण सफाई नही हो पाती है। स्वछ भारत मिशन के तहत हम अपनी सब्जी ग्राम पंचायत को स्वछ बनाने की कोशिश अवशय करेगे और गांव मे सरकारी योजनाओ का लाभ सभी पात्रो को पहुचाने की हमारी पुरी कोशिश रहेगी। 

वही जब सफाई कर्मी तेज बहादुर से फोन बात की तो आग बबूला हो गया और अपनी परेशानी को भी बताने लगा कि हमारे पास कूडा फेकने के लिये ठेला नही है और ग्रमीण जो कह रहे है उन्ही के बताये अनुसार आप को जो कार्यवाही करना हो कराये। सफाई कर्मी की बातो से साफ जाहिर हो रहा था कि सब्जी गांव मे सफाई कर्मी ग्रमीणो से किस तरह बात करता होगा।

सफाई कर्मी मानो खुद को अधिकारी बना बैठा हो। सब्जी गांव मे जब सफाई कर्मी अधिकारी बन जायेगे तो गांव मे गंदगी क्यो नही फैलेगी ? वही सचिव संजीव से बात फोन पर नही हो पाई।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *