सात वर्ष पूर्व नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला दरिंदा मुकदमे में सुलह न करने पर पुन: दुष्कर्म करने की दे रहा है धमकी ।

प्रतापगढ़
19. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सात वर्ष पूर्व नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला दरिंदा मुकदमे में सुलह न करने पर पुनः दुष्कर्म करने की दे रहा है धमकी।
------------------------------------
प्रतापगढ जनपद में एक सप्ताह पूर्व पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लबेदा गांव के एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया था कि उसकी एक लड़की के साथ जो नाबालिग थी 7 वर्ष पूर्व गांव का ही एक दरिंदा युवक दुष्कर्म किया था और उस मुकदमे में सुलह करने के लिए दबाव बनाया, कि यदि इस मुकदमे में सुलह नहीं करोगे मैं तुम्हारी दूसरी लड़की के साथ भी बलात्कार करूंगा। इस खबर के प्रकाशन के बाद चाइल्ड लाइन प्रतापगढ़ के सदस्य हकीम अंसारी व कृष्ण कांत राय ने न्यायालय बाल कल्याण समिति जनपद प्रतापगढ़ के यहां शिकायत दर्ज कराई जिस पर बाल कल्याण समिति के मा0 न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा पट्टी कोतवाल को आदेशित किया कि इस घटना में तत्काल कार्यवाही की जाए जिससे विपक्षियों में हड़कंप मच गया फिलहाल अभी खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
Comments