स्वास्थ्य शिविर आयोजित
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 16 October, 2020 20:29
- 794

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
स्वास्थ्य शिविर आयोजित
सोरांव/प्रयागराज। पशु पौष्टिक हरा चारा का प्रमाणित बीज पशु चिकित्सालय पर उपलब्ध है। इस बात की जानकारी पशुचिकित्साधिकारी होलागढ़ डाॅ बलराम चौरसिया ने सराय हरीराम में आयोजित पशु स्वास्थ्य शिविर में दी।
बताया कि रवी सीजन में पशुओं को खिलाया जाने वाला स्वादिष्ट, पौष्टिक हरा चारा, जई का प्रमाणित बीज 35/ पैतीस रू प्रति किलो के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। बुआई का अच्छा समय भी है। इच्छुक पशुपालक भाई आवश्यकतानुसार बीज प्राप्त कर समय से बुआई कर लें। शिविर में पशु स्वास्थ्य संबंधित दवा का वितरण निःशुल्क किया गया।
इस अवसर पर भोलानाथ शर्मा, सीता देवी, शिल्पा, राम आसरे, सुमेर राधेश्याम सहित अन्य कई पशुपालक मौजूद रहे।
Comments