संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे गेहूं के खेत में मिला युवक का शव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 March, 2022 22:10
- 548

प्रतापगढ
05.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे गेंहू के खेत में मिला युवक का शव
प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में जहाँ शनिवार की सुबह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भरोखन नहर के समीप एक गेहूं के खेत में एक युवक की लाश दिखाई पड़ी, लाश देखते हैं सैकड़ों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। एम परिवहन ऐप के माध्यम से गाड़ी का नंबर डालकर युवक की शिनाख्त कंसापट्टी गांव के मनोज के रूप में की गई।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंसापट्टी गांव के राम लखन वर्मा के तीन बेटों में दूसरे नंबर मनोज पटेल 25 पट्टी नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में टाइल लगाने का काम करता था। परिजनों की मानें तो शुक्रवार को सुनील नामक एक व्यक्ति से मुलाकात करके उससे पैसा लिया और वह ससुराल जाने की भी बात कर रहा था। लेकिन वह नहर के किनारे खेत में कैसे पहुंचा इस पर कहना मुश्किल है। लोगो का कहना है कि मनोज शराब पीने का आदी था। सूचना पर घटनास्थल पर परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।चार साल पहले हुई थी शादी, 2 साल की मासूम के सर से उठ गया पिता का साया- मृतक मनोज की शादी 4 साल पहले बारे गांव में हुई थी मनोज के आकस्मिक मौत से पत्नी का सिंदूर छिन गया तो और वह बेसहारा हो गई, तो वही 2 साल के मासूम बेटी के सर से पिता का साया उठ गया।।
Comments