छुट्टा आवारा पशुओं से फसलें हो रही बर्बाद-सुशीला सरोज।

छुट्टा आवारा पशुओं से फसलें हो रही बर्बाद-सुशीला सरोज।
PPN NEWS

लखनऊ।

सुरेंद्र शुक्ला



छुट्टा आवारा पशुओं से फसलें हो रही बर्बाद-सुशीला सरोज



मोहनलालगंज, लखनऊ।


मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ गोसाईगंज ब्लॉक के घुसकर, रसूलपुर, अमेठी, कपेरा मदारपुर और धौरहरा समेत आधा दर्जन गांवों में जाकर नुक्कड़ सभाएं की और सपा का संकल्प पत्र बांटने के साथ ही साईकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।


उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, इसके साथ ही गरीब जरूरत मंद महिलाओं को 18 हजार सालाना समाजवादी पेंशन के अलावा किसानों और नौजवानों व छात्राओं के लिए भी अनेक लाभकारी योजनाएं बनाकर उन्हें संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही सुशीला सरोज ने अपने समर्थकों के साथ अमेठी धौराहरा रसूलपुर घुसकर समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण कर डोर टू डोर वोट मांगे।

इस मौके पर उनके साथ विधानसभा प्रभारी अनिल पासी, सपा नेता भारत यादव मायाराम वर्मा, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष आशिक अली, अमेठी चेयरमैन वहीद अहमद मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अमरेन्द्र यादव बाबा, सतीश गुप्ता, किशन यादव, अरशद खान, रामसमुझ रावत, दिनेश लोधी मनोज यादव महिला विधानसभा प्रभारी अर्चना रावत, चांदनी चौरसिया समेत पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज में लग्न लॉन में बनाए गए केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री देवकली रावत ने अपनी चुनाव कमेटी के सदस्यों सपा नेता श्रवण कुमार यादव, जिला सचिव विजय यादव व रईश अहमद समेत अन्य सदस्यों के साथ चुनाव प्रचार से संबंधित चर्चा की।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *