भाजपा ने पिछड़ो, दलितों और गरीबों का हक छीना-सुशीला सरोज

भाजपा ने पिछड़ो, दलितों और गरीबों का हक छीना-सुशीला सरोज

PPN NEWS

भाजपा ने पिछड़ो, दलितों और गरीबों का हक छीना-सुशीला सरोज।


मोहनलालगंज, लखनऊ।


मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अमेठी व भौंदरी गांव में सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों के साथ भेदभाव पूर्वक काम किया है। पिछड़ों, दलितों और गरीबों का हक छीना गया है।


समाजवादी सरकार बनने पर हमारे होनहार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किसानों की फसलों की खरीद के लिए मंडियां बनाएंगे। हर फसल की एमएसपी देंगे। खेती के लिए सिंचाई मुफ्त होगी। किसानों को डीएपी और यूरिया दी जाएगी। 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त होगी। माताओं बहनों को साल में 18 हजार समाजवादी पेंशन देंगे। सरकार बनने के तीन महीने में जाति जनगणना कराने का काम करेंगे। कोरोना की वजह से बहुतों की उम्र बढ़ गई है।


उम्र में छूट देकर भी हम उन्हें नौकरी देंगे। वहीं पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीर बहादुर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को इन झूठों से बचाना हैं इनका छोटा नेता छोटा झूठ, बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है। किसानों की आय दुगुनी नहीं की। कमाई आधी महंगाई दुगनी हो गयी। महंगाई और भ्रष्टाचार में किसानों, व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। झूठे विज्ञापन लगाकर बता रहे हैं नौकरी दे दी। लेकिन नौजवानों को नौकरी कहीं नहीं मिली। नौजवान नौकरी के लिए गया तो लाठियां मिली।भाजपा के राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए।


नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिला। समाजवादी सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी दी जाएगी। कार्यक्रम को मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, रविभूषण राजन, हाजी रशीद मंत्री, अमेठी चेयरमैन मोहम्मद वहीद, मोहम्मद शरीफ, शादाब खान प्रधान, पूर्व ब्लाक प्रमुख मानसिंह वर्मा,  लतीफ फारूकी, भरत यादव ने संबोधित किया।


वहीं दूसरी ओर सिसेंडी के भौंदरी गांव में पूर्व प्रधान राम सरोहन द्वारा आयोजित जन सभा में सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने संत रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी संत रविदास की क्षमता बंधुत्व सौहार्द और ऊंच-नीच के विरोध की विचारधारा को अपनाने और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है यही व रास्ता है जिससे समाज में एकता आ सकती है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालबहादुर यादव, कन्हैयालाल यादव, जिला सचिव सरोज यादव, समरपाल सिंह, पदमसिंह, मोहम्मद इमरान खान समेत काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *