सूर्यबली पांडेय जी के 99वीं जयंती पर पहुंचे विधायक डॉक्टर आरके वर्मा व पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना

सूर्यबली पांडेय जी के 99वीं जयंती पर पहुंचे विधायक डॉक्टर आरके वर्मा व पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना
प्रतापगढ़
08/11/2020
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने पं. ओम प्रकाश पांडेय जी के संयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. सूर्यबली पांडेय जी के 99वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव देवली में आयोजित सद्भावना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सहभाग करते विश्वनाथगंज विधानसभा के जनप्रिय विधायक माननीय डा0 आर0 के0 वर्मा जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद माननीया राजकुमारी रत्ना सिंह जी ने किया और ग्राम सभा में वृक्षारोपण भी किये, साथ में दिनेश सिंह जी डगैता,देवली प्रधान मनोज सिंह जी, अवधेश मिश्र जी, शिव प्रकाश मिश्र शेनानी जी, गणेश नारायण मिश्र जी, योगेश शुक्ल किसान जी, डब्बू सिंह जी आदि सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Comments