कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मुठभेड़ में मृत तौफीक का शव हुआ सुपुर्देखाक

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मुठभेड़ में मृत तौफीक का शव हुआ सुपुर्देखाक

प्रतापगढ 



19.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मुठभेड मे मृत तौफीक का शव हुआ सुपुर्देखाक





प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गंाव मे लगभग चौबीस घंटे की कडी प्रशासनिक मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस मुठभेड मे मारे गये तौफीक का शव मंगलवार की देर शाम सुपुर्देखाक हो सका। इसके पहले सोमवार की देर शाम से लेकर मंगलवार की शाम तक गांव मे तौफीक की मौत को लेकर तनाव बना रहा। मंगलवार की सुबह ही भारी संख्या मे फोर्स बाबूतारा गांव पहुंच गयी। मृतक तौफीक की पत्नी आलिया ने अपने पति की पुलिसकर्मियों द्वारा हत्या की बात कहकर शव दफन करने से मना कर दिया। इस बीच गांव का माहौल तनावपूर्ण हो उठा। शव न दफन किये जाने की जानकारी मिलने पर दोपहर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र गांव पहुंचे। एएसपी के निर्देश पर एहतियातन सीओ सदर पवन कुमार त्रिवेदी, सीओ सिटी अभय पाण्डेय तथा सीओ रानीगंज अतुल अंजान भी कई थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंच गये। इस बीच एएसपी ने मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद परिजन शव दफनाने को रजामंद नही हुए। आधे घण्टे बाद एसडीएम लालगंज राहुल यादव तथा तहसीलदार जावेद अहमद भी मृतक तौफीक के घर पहुंचे। इस बीच मृतक की पत्नी आलिया द्वारा पति की हत्या को लेकर मुठभेड़ मे शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किये जाने, पचास लाख की आर्थिक सहायता तथा शस्त्र व परिवार को एक नौकरी की मांग को लेकर लिखित फरियाद सौंपी। आलिया की मांग का वहां मौजूद पूर्व विधायक श्यादअली तथा क्षेत्रीय विधायक डा. आरके वर्मा के प्रतिनिधि बीडी पटेल, सपा जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, सौरभ सिंह, मो. हई, वासिक अली, इसरार अहमद, मान्धाता प्रमुख अशफाक अहमद, आरिफ खॉन, मौलाना समशाद ने भी समर्थन किया। अफसरों ने मांगो को शासन भेजवाये जाने का भरोसा दिलाया। इस बीच मृतक की पत्नी आलिया ने एसपी को संबोधित तहरीर भी अफसरों को सौंपी। जिसमे मुठभेड़ मे शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने की बात कही गयी है। काफी जददोजहद के बाद पुलिस अफसर इस बात पर सहमत हुये कि मृतक की पत्नी आलिया की तहरीर भी पुलिस मुठभेड़ के मुकदमें मे शामिल की जायेगी और इस तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। तब परिजनों ने अफसरों से तहरीर को शामिल किये जाने की प्राप्ति के कागज मांगे। अफसरों ने इस पर हामी भरते हुए परिजनों को तहरीर को लेकर पुलिस जीडी की नकल सौंपी। नकल मिल जाने के बाद अपरान्ह परिजनों ने मृतक के दफन को लेकर रस्म की शुरूआत की। देर शाम गांव के समीप तिलौरी स्थित कब्रिस्तान मे मृतक तौफीक का शव सुपुर्देखाक हुआ। गमजदा माहौल मे जनाजे की नमाज की रस्म पूरी हुई। इधर तौफीक की मौत को लेकर उसकी पत्नी तथा परिजनों का मंगलवार को भी रो-रो कर बुराहाल था। गांव का माहौल भी खासा गमजदा हो उठा। देर शाम प्रशासनिक मानमनौवल के बाद मृतक का शव सुपुर्देखाक हो सका। इसके बाद अफसरों की जान मे जान वापस लौटी दिखी। बतादें रविवार की रात गांव मे पुलिस दबिश के दौरान तौफीक को पुलिस की गोली लग गयी थी। सोमवार की सुबह तौफीक का इलाज के दौरान लखनऊ मे इंतकाल हो गया। देर शाम मृतक का शव गांव पहुंचा। मंगलवार को गांव मे मुठभेड़ मे शामिल पुलिसकर्मियों को फिलहाल नदारद देखा गया। पुलिस ने तौफीक पर गोली चलने को लेकर मुठभेड़ का केस भी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया है। यही नही पुलिस ने मुठभेड की घटना मे दर्ज मुकदमें मे गांव के ही एक आरोपी को जेल भी भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *