पकड़े गये सरकारी खाद्यान्न को पचाने में जुटा आपूर्ति विभाग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2020 14:25
- 563

प्रतापगढ
01.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पकड़े गये सरकारी खाद्यान्न को पचाने में जुटा अब आपूर्ति विभाग।
प्रतापगढ जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गंज में स्थित राइस मिल से पकड़े गये खाद्यान्न के सम्बन्ध में दो दिन बीत जाने के बाद भी नहीं दी गई पुलिस को तहरीर। कोटेदार और पूर्ति विभाग के गठजोड़ से खुले बाजारों में बिक रहा गरीबों का निवाला।शुक्रवार की शाम महेशगंज पुलिस ने लक्ष्मीगंज बाजार में राइस मिल से पकड़ा था 70 बोरी खाद्यान्न । पूर्ति निरीक्षक कुंडा ने जांच में बताया था कि कोटेदार का था खाद्यान्न ।घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को नहीं मिली तहरीर। जांच के नाम पर लीपापोती करने में जुटे पूर्ति विभाग के अधिकारी और कोटेदार।सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले और कोटेदार पूरे मामलें को मैनेज करने में जुटे।पूरे मामलें में आपूर्ति विभाग की भूमिका संदिग्ध।विभागीय कार्यवाही से बचने के लिए कोटेदार और मिलर कर रहें हैं आपूर्ति विभाग और नेताओं की चरण वंदना।
Comments