ज़ुफर फारूकी चौथी बार सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए

ज़ुफर फारूकी चौथी बार सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए

PPN NEWS

ज़ुफर फारूकी चौथी बार सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए


सपा विधायक अबरार अहमद के क्रॉस वोट से बची सरकार की लाज

लखनऊ ।

सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में ज़ुफर फारूकी को चौथी बार बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया ।

ज़ुफर फारूकी सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के पहले ऐसे अध्यक्ष हैं जो सपा बसपा और भाजपा तीनों सरकार में बोर्ड के अध्यक्ष रहे ।

आम चर्चा यह है कि वर्तमान में उन्हें संघ के एक बड़े नेता का आशीर्वाद प्राप्त है ।

11 सदस्यों वाले बोर्ड में अध्यक्ष पद के लिये दो सदस्यों ज़फ़र फारूकी और एडवोकेट इमरान माबूद ने नामांकन किया ।

ज़ुफर फारूकी के नाम का प्रस्ताव  अदनान फर्रुख ( सदस्य) ने किया जबकि एडवोकेट इमरान माबूद के नाम का प्रस्ताव सपा के मुरादाबाद से सांसद व बोर्ड के सदस्य एसटी हसन ने किया ।

ज़फ़र फारूकी को 11 में से 6 सदस्यों का समर्थन मिला और उन्हें 1 वोट से बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित /घोषित किया गया ।

ज़ुफर फारूकी को जिन 6 सदस्यों का समर्थन मिला उनमें सबसे चौकाने वाला नाम सुल्तानपुर से सपा विधायक व सदस्य अबरार अहमद का था ।

ज़ुफर फारूकी के पक्ष में जिन्होंने वोट दिया उनके नाम हैं ।

ज़ुफर फारूकी ,  अबरार अहमद विधायक, अदनान फर्रुख ,    मौलाना नैमुर्रह्मान ,  सबीहा अहमद व डॉक्टर तबस्सुम 


जब कि बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिये दूसरे सपा समर्थित उम्मीदवार इमरान माबूद के पक्ष में जिन्होंने वोट दिया उनके नाम हैं।

इमरान माबूद ,एस टी हसन सांसद मुरादाबाद , नफ़ीस अहमद विधायक आज़मगढ़ , कुंवर दानिश अली सांसद अमरोहा (बसपा ) व एडवोकेट अब्दुल रज़्ज़ाक


सपा विधायक अबरार अहमद ने की क्रॉस वोटिंग ,पार्टी ने नोटिस थमाया


सुल्तानपुर से सपा के विधायक अबरार अहमद ने आज पार्टी की भद पिटवा दी । पार्टी की तरफ से स्पष्ट निर्देश के बावजूद अबरार अहमद ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार इमरान माबूद को वोट न दे कर ज़फ़र फारूकी को वोट दिया । अगर यही वोट सपा समर्थित उम्मीदवार इमरान माबूद को मिलता तो न सिर्फ वो सपा की तरफ से बोर्ड के अध्यक्ष चुने जाते बल्कि योगी सरकार की फजीहत व खासी किरकिरी होती ।

अबरार के अचानक पाला बदलने और क्रॉस वोटिंग करने से इमरान माबूद चुनाव जीतते जीतते एक वोट से हार गए । 

इस मामले में सपा नेतृत्व ने विधायक अबरार अहमद को नोटिस दे कर एक सप्ताह में जवाब तलब किया है ।

सपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूरा मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान में हैं ।उन्हें तथ्यों से अवगत करा दिया गया है । पार्टी उन के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी ।

सपा बसपा एक साथ

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिये आज हुए चुनाव में बसपा के एक मात्र सदस्य कुंवर दानिश अली सांसद अमरोहा ने सपा समर्थित उम्मीदवार इमरान माबूद के पक्ष में मतदान किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *