प्राथमिक विद्यालय सुनियावा का ताला खोलते समय निकला सांप, मचा हड़कंप
प्रतापगढ
09.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्राथमिक विद्यालय सुनियावा का ताला खोलते समय निकला सांप, मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ जनपद के बिहार ब्लॉक के सुनियावा प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय का दरवाजा सुबह खोलते समय निकला सांप बाल बाल बची अध्यापिका सांप निकलते ही विद्यालय के सभी अध्यापक /अध्यापिकाओ में मचा हड़कंप आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सांप को बाहर किया गया और इस मामले की जब सूचना मिली खण्ड शिक्षा अधिकारी बिहार को उन्हों ने देर न करते हुये तुरन्त महिला अध्यापिका से मिलने पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने अध्यापिका को ढांढस बंधाया और साहस दिलाया कि जीव जंतु है ,आते जाते रहते हैं किसी भी प्रकार की सोच आप ना रखें और निडर होकर अपना कार्य करें महिलाएं भी संघर्षशील हर क्षेत्र में होती हैं, विद्यालय का समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं में, शशि मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा अंजली मिश्रा आलोक कुमार हेड मास्टर आदि हैं।

Comments