जितेंद्र कुमार उर्फ सुनील हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश

प्रतापगढ़
29.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जितेन्द्र कुमार उर्फ सुनील हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना आसपुर देवसरा पुलिस को दिनांक 24.12.2021 को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा में हुए जितेन्द्र कुमार उर्फ सुनील हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुये घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल धारदार गड़ासा को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01.सूरज कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार गौतम नि0 ग्राम चिलावां थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ। बरामदगी-01. घटना में प्रयुक्त एक धारदार गंड़ासा। दिनांक 24.12.2021 को जितेन्द्र कुमार उर्फ सुनील पुत्र राम नरेश गौतम नि0 चिलावां थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ का शव गांव के पास एक नाले में पाया गया था, जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। इस सम्बन्ध में मृतक के पिता वादी राम नरेश गौतम की तहरीर पर थाना आसपुर देवसरा पर मु0अ0सं0 311/21 धारा 302 भादवि का अभियोग, अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना आसपुर देवसरा पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रताप सिंह तथा क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री दिलीप ंिसंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आसपुर देवसरा श्री सर्वेश कुमार सिंह द्वारा साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी की जा रही थी। विवेचना के दौरान संकलित किये गये तथ्यों/साक्ष्यों के आधार अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार गौतम का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाशी/दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में कल दिनांक 28.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक आसपुर देवसरा श्री सर्वेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के हाइवे नहर पुलिया के पास से अभियुक्त सूरज कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक गड़ासा बरामद किया गया।पूछताछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार उपरोक्त ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व एक बारात में गया था जहां पर हुई हर्ष फायरिंग में मुझे गोली लग गई थी, जिसके बाद मेरे चाची ने मेरी काफी देखभाल/सेवा की थी, उनके सेवा भाव से मुझे उनसे काफी लगाव हो गया था, इस कारण मै उनसे फोन पर भी काफी बात करता था। मेरे चाचा व दादा मुझे अपनी चाची से बात करने से रोकते थे। मेरे चाचा जितेन्द्र कुमार उर्फ सुनील कोई काम धाम नही करते थे जिस कारण मेरे चाचा व चाची के बीच झगड़ा-लड़ाई होती थी। मेरे मन में आया कि क्यों न मै अपने चाचा को ही रास्ते से हटा दूं, इसके बाद योजना बनाकर दिनांक 24.12.2021 को गांव में तेरहवीं के निमन्त्रण में आया और शाम को अपने चाचा को बहाने से बुलाकर गांव के पास स्थित नाले के पास ले गया, वहां पर बातचीत के दौरान कहासुनी होने लगी तब मै अपने साथ लाये गड़ासे से उनकी गर्दन पर जान से मारने की नीयत से वार कर हत्या कर दिये। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल गड़ासा बरामद कर लिया गया है।पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह मय हमराह थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
Comments