रोहाडा में हुए कवि सम्मेलन में वही काव्य रस की सुमधुर धार

रोहाडा में हुए कवि सम्मेलन में वही काव्य रस की सुमधुर धार

प्रतापगढ 


06.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



रोहाड़ा में हुए कवि सम्मेलन में बही काव्यरस की सुमधुर धार




 प्रतापगढ़ जनपद  कैथौला क्षेत्र के रोहाड़ा गांव में हुए कवि सम्मेलन में राष्ट्रीयता तथा साहित्य की सुमधुर धार प्रखर हो उठी दिखीं। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुए कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा कुछ हस्तियों को साहित्य तथा आध्यात्म के क्षेत्र मे योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। ख्यातिप्राप्त कवि समीर शुक्ल के सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के बीच हुए कवि सम्मेलन को आगाज देते हुए नरेन्द्र निराश ने वतन परस्ती के लिए तरूणायी पर लोगों को जागृत किया। रायबरेली के नरकंकाल ने हास्य के तीर चलाए तो गीतकार सत्येंद्र सिंह सौम्य की रचना-जैसे धरती पर उगा मैं कोई खरपतवार हूं ने बेरोजगारी पर तंज कसा। कानपुर के प्रभाकर मिश्र ने मुक्तक के जरिए लोगों को भावविभोर कर दिया। आचार्य अनीस देहाती ने कौमी एकता की मिशाल पेश करते हुए श्रीराम की स्तुति मे पढ़ा-सब पै किरपा कई होया तो हमरो बेड़ा पार किहा को जमकर सराहना मिली। बलिया के जनकवि प्रकाश ने भी गीतों की समां बांधी। गजलकार राजमूर्ति सिंह सौरभ की पंक्तियां मोहब्बत फूल की मुस्कान है क्या, गमों से जूझना आसान है क्या भी सराही गई। कवयत्री प्रीती पाण्डेय का गीत दीवाने तुझे एक नजर देखना है ने जमकर तालियां बटोरीं। संयोजक कवि वीररस के हरि बहादुर सिंह हर्ष राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत छन्द सुनाकर लोगों मे जोश भरते दिखे। इसके पहले ख्यातिप्राप्त गजलकार डा. नागेन्द्र अनुज ने भी मुक्तक तथा शेरों शायरी से समां बांधी। इसके अलावा मनोज चौहान, सुनील प्रभाकर, डा. पीयूष, निर्झर प्रतापगढ़ी, विजय बहादुर सिंह आदि ने भी राष्ट्रीय एवं सामाजिक विसंगतियों पर काव्य पाठ के जरिए तीखे प्रहार किये। अध्यक्षता जल पुरूष भूगर्भ जल संरक्षण राज्य परिषद के अध्यक्ष डा. समाजशेखर एवं संचालन उन्नाव के मशहूर कवि सुरेश फक्कड़ ने किया। आयोजन के दौरान प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन तथा रामचंद्र तिवारी, रामकृष्ण तिवारी व धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने मुख्यअतिथि महेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डा. समाजशेखर, आचार्य सदानंद मिश्र, आचार्य पवन विद्वान, आचार्य पारसनाथ तिवारी, आचार्य वायुनंदन मिश्र, कवयत्री प्रीती पाण्डेय को अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, माता प्रसाद सिंह, इंद्रदेव पटेल, सुरेश बहादुर सिंह, राजनाथ शर्मा, महेश अग्रहरि, दिनेशचंद्र मिश्र आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *