शहीद स्मारकों/ शहीद ग्रामों में 16 फरवरी को होगा महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह का आयोजन--डीएम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 February, 2021 18:40
- 592

प्रतापगढ
12.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शहीद स्मारकों/शहीद ग्रामों में 16 फरवरी को होगा महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का आयोजन-डीएम
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अवगत कराया है कि शहीद स्मारकों/शहीद ग्रामो में बसन्त पंचमी दिनांक 16 फरवरी 2021 को ‘‘महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह’’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु शहीद स्मारक स्थल/शहीद ग्राम में नोडल अधिकारी को नामित कर दिया है जिनमें कालाकांकर हेतु उपजिलाधिकारी कुण्डा, कहला हेतु उपजिलाधिकारी रानीगंज, मतुई नमकसायर हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पृथ्वीगंज एवं तहसीलदार रानीगंज, रूरे हेतु उपजिलाधिकारी पट्टी, चिचिहरा (थाना सांगीपुर, तहसील-लालगंज) हेतु उपजिलाधिकारी लालगंज तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय हेतु उपजिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नामित है। उन्होने बताया है कि प्रातः 9.30 बजे तक शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, इन आयोजन स्थलों पर एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेन्स, स्काउट गाइड, समाजसेवी/स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के वालेण्टिर्स, गणमान्य नागरिक सम्मिलित होगें। पूर्वान्ह 10 बजे जनप्रतिनिधि व स्वतंत्रता संग्राम सेनानीगण/शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजन को आमंत्रित किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन वर्चुवल माध्यम से सम्पन्न होगा। सायंकाल 5.30 बजे से 6.00 बजे तक शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन तथा राष्ट्रभक्ति गीतों पर बैण्ड वादन किया जायेगा तथा सायंकाल 6.30 बजे दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम किया जायेगा तथा विद्युत झालरों एवं रंगीन प्रकाश से शहीद स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा।
Comments