सशस्त्र सलामी के बीच हुआ शहीद सुधाकर सिंह का अंतिम संस्कार,कैबिनेट मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

सशस्त्र सलामी के बीच हुआ शहीद सुधाकर सिंह का अंतिम संस्कार,कैबिनेट मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ 


07.01.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



सशस्त्र सलामी के बीच हुआ शहीद सुधाकर सिंह का अंतिम संस्कार, कैबिनेट मंत्री ने दी श्रद्धांजलि




 आसाम चाईना बार्डर पर शहीद हुए नायब सूबेदार सुधाकर सिंह का गुरूवार को पैतृक गांव गोड़े मे सशस्त्र सलामी के बीच अंतिम संस्कार हुआ। तिरंगे मे लिपटे नायब सूबेदार सुधाकर का पार्थिव शरीर जब घर की देहरी से अंतिम संस्कार के लिए निकला तो जहां परिवार के लोग दहाड़ मारकर बिलखने लगे। वहीं जमा हजारों की भीड़ भारत माता के जयकारे लगाने लगी। सरकार की ओर से प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह शहीद सुधाकर सिंह के अंतिम संस्कार मे शामिल हुए। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल व एसपी शिवहरि मीणा, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पाल, पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ, पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह, पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना, बसपा नेता महेन्द्र बौद्ध, पूर्व प्रमुख शांती सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, रवि गुप्ता, दिनेश शर्मा, कांग्रेस नेता डा. नीरज त्रिपाठी, रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा, जूनियर बार के महामंत्री जेपी मिश्र सहित तमाम हस्तियो ने शहीद सुधाकर का अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। बुधवार की देर शाम शहीद सुधाकर का शव सैनिक वाहन से वाराणसी से पैतृक गांव गोड़े पहुंचा। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने जिले के भुपियामऊ पहुंचकर शहीद सुधाकर सिंह के पार्थिव शरीर की आगवानी की थी। प्रदेश के मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि वह स्वयं तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शहीद सुधाकर की वीरता को नमन करने आये है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार शहीद के सम्मान मे हर जरूरी कदम उठायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *