शिक्षा के क्षेत्र में नहीं भुलाया जा सकता शिक्षा विद राम राज शुक्ल का योगदान--सुधाकर

शिक्षा के क्षेत्र में नहीं भुलाया जा सकता शिक्षा विद राम राज शुक्ल का योगदान--सुधाकर

प्रतापगढ 


09.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




शिक्षा के क्षेत्र मे नहीं भुलाया जा सकता  शिक्षाविद् रामराज शुक्ल का बहुमूल्य योगदान-सुधाकर



 प्रतापगढ़ जिले में शिक्षा की अलख जगाने मे बहुमूल्य योगदान करने वाले शिक्षाविद् पं. रामराज शुक्ल की जयंती क्षेत्र मे धूमधाम से मनाई गई। सांगीपुर बाजार स्थित गांधी इण्टर कालेज मे बुधवार को शिक्षाविद व शिक्षा के क्षेत्र मे अपना जीवन समर्पित करने वाले स्व. रामराज शुक्ल की जयंती प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय की अध्यक्षता मे मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत मे प्रधानाचार्य व शिक्षको ने स्व. शुक्ल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि श्री शुक्ल का शिक्षा के क्षेत्र मे किया गया योगदान कभी भी भुलाया नही जा सकता। उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे बहुमूल्य योगदान करने के साथ साथ श्री शुक्ल ने जनपद मे गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करते थे। श्री पाण्डेय ने स्व. शुक्ल को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे जिले के गरीब बच्चो को बेहतर व गुणवत्तापरक शैक्षिक माहौल मिल सके, इसके लिए उन्होनें अपना संपूर्ण जीवन इसी कार्य मे समर्पित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओ के साथ शिक्षको ने पं. रामराज शुक्ल के जीवन चरित्र के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता महादेव प्रसाद मिश्र बम-बम ने किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रंजन त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक रामबोध शुक्ल, बृजेश कुमार शुक्ला, दयाराम वर्मा, इम्तियाज अहमद, अनुराग उपाध्याय, रविशंकर उपाध्याय, प्रेम कुमार वैश्य, संतोष तिवारी, चंद्रप्रकाश तिवारी, बृजेश द्विवेदी, हृदय नारायण मिश्र, श्रीधर तिवारी, अल्प नारायण शुक्ल, अनिल कुमार सरोज, हरकेश विश्वकर्मा, सूरज पाल, नन्हें खॉन आदि मौजूद रहे। इसी क्रम मे लीलापुर स्थित सुखपतिराम इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य डा. अमिताभ शुक्ला के संयोजन मे शिक्षाविद स्व. शुक्ल की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुये। वहीं लक्ष्मणपुर के गजाधर इण्टर कालेज मे भी उनकी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *