संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परिवारजनों ने हत्या का आरोप लगाकर थाने में दी तहरीर
संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम लखनऊ ,नगराम थाना क्षेत्र के समेसी ग्राम पंचायत निवासी राममिलन की बहू आरती पत्नी अनूप रावत 22 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने डेड बॉडी को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना प्रभारी शमीम खान के अनुसार बॉडी को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
मृतक आरती के पिता मैकूलाल निवासी बड़वाल थाना लोनी कटरा बाराबंकी ने हत्या का आरोप लगाकर नगराम थाने में तहरीर दी है। मैकूलाल ने बताया मेरी पुत्री आरती का विवाह 1 वर्ष पहले 12 दिसंबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ अनूप रावत के साथ किया गया था ।
मैकूलाल ने बताया कि मेरी पुत्री को आए दिन यह लोग प्रताड़ित करते थे। आरती के पिता मैकूलाल ने हत्या की आशंका जताते हुए नगराम थाने में तहरीर दी है।
Comments