जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 6 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात

Prakash Prabhaw News
जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 06 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम भवानीगढ़ कहला थाना रानीगंज निवासी सौरभ तिवारी, अचलपुर जेलरोड थाना कोतवाली नगर निवासिनी वन्दना सिंह, निर्मल पैलेस डीडी फ्लैक्स टक्करगंज थाना कोतवाली नगर निवासी पर्व अग्रवाल, किफायलउत्त रोड पंजाबी मार्केट थाना कोतवाली नगर निवासी ज्ञान प्रकाश, ग्राम मलावा छेजईपुर थाना बाघराय निवासी रितु मौर्या तथा दुर्गामन्दिर के पीछे संजय मार्केट डूडा आफिस थाना कोतवाली नगर निवासी राघवेन्द्र शुक्ला के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु ग्राम भवानीगंढ़ कहला, ग्राम मलावा छेजईपुर, अचलपुर जेलरोड (250 मीटर रेडियस), निर्मल पैलस डीडी फ्लैक्स टक्करगंज (250 मीटर रेडियस), किफायलउत्त रोड पंजाबी मार्केट (250 मीटर रेडियस) तथा दुर्गा मन्दिर के पीछे संजय मार्केट डूडा (250 मीटर रेडियस) को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है।
जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र ग्राम भवानीगढ़ कहला में स्वामी करपात्री इण्टर कालेज के प्रवक्ता पवन कुमार मिश्र 9452145465 व पंकज कुमार मिश्र 9794585542, ग्राम मलावा छेजईपुर में धीरेन्द्र नाथ तिवारी एडीओ (पंचायत) बिहार 9919740830 व अशोक कुमार जेईएमआई बिहार, अचलपुर जेलरोड में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह 9450046818 व छत्रधारी इं0की0का0 लखपेड़ा कोटा भवानीगंज के प्रवक्ता ज्ञानेश तिवारी 9979570035, निर्मल पैलेस डीडी फ्लैक्स टक्करगंज में पीबी इण्टर कालेज के प्रवक्ता प्रदीप सरोज तथा शीतला प्रसाद इण्टर कालेज गड़वारा के प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्र 9450091263, किफायलउत्त रोड पंजाबी मार्केट में एडीओ (पंचायत) उमेश चन्द्र द्विवेदी 9839321874 व छत्रधारी इं0की0का0 लखपेड़ा कोटा भवानीगंज के प्रवक्ता अनिल कुमार मिश्र तथा दुर्गामन्दिर के पीछे संजय मार्केट डूडा आफिस में जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा 9451872184 व सुरेश चन्द्र तिवारी एडीओ (आईएसबी) 9450188709 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी
Comments