अनुसूचित जाति के छात्र अनलाइन आवेदन की त्रुटि 03 फरवरी से 06 फरवरी तक ठीक कर सबमिट करें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 January, 2021 19:31
- 427

प्रतापगढ
29.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनुसूचित जाति के छात्र आनलाइन आवेदन की त्रुटि 03 फरवरी से 06 फरवरी तक ठीक कर सबमिट करें
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण के छात्र/छात्रायें संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र एवं संस्था के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन 03 फरवरी से 06 फरवरी तक सबमिट किया जायेगा। आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित 08 फरवरी तक शिक्षण संस्था में जमा करें। दिनांक 09 फरवरी तक छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।
Comments