ई-रिक्शा ने छात्र को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

ई-रिक्शा ने छात्र को  मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट , समीर खान   

ई-रिक्शा ने छात्र को  मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत 


लखनऊ पारा। पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहन चौकी स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र को ई-रिक्शा ने मारी टक्कर जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। पारा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण छात्र संदीप कुमार दवाई लेने के लिए विद्यालय परिसर से बाहर जा रहा था। तभी ई रिक्शा ने  छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र को गंभीर चोट आ गई और छात्र गंभीर रूप घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने के कारण आलमबाग स्थित लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार ना होने के कारण छात्र को लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। 


पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन रोड पर महात्मा ज्योतिबा राव फूले आश्रम विद्यालय के छात्र संदीप कुमार पुत्र चंदू निवासी ग्राम बेहटा जिला उन्नाव विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र था आपको बताते चलें सोमवार शाम छात्र संदीप कुमार का स्वास्थ्य ना ठीक होने के कारण छात्र विद्यालय से बाहर मोहन रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेकर वापस आ रहा था। तभी अनियंत्रित ई-रिक्शा ने छात्र को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को आनन-फानन में आलमबाग स्थित लोक बंधु अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। हालत में सुधार ना होने के कारण लोक बंधु अस्पताल के डॉक्टरों ने चौक स्थित ट्रामा सेंटर मे रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। 


विद्यालय के छात्रों ने लगाया विद्यालय प्रशासन पर अनियमितताओं का आरोप


आपको बताते चलें विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं छात्रों ने कहा विद्यालय के गेट पर कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं साथी यह भी आरोप लगाया विद्यालय के बाहर लगी दुकानों पर अवैध तरीके से मादक पदार्थों के बिकने का भी आरोप लगाया। वही इस संबंध में एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा बताया मामला को संज्ञान में लेकर सुसंगत धाराओं में मामले को पंजीकृत किया गया है एवं नियमानुसार जो भी अनुदान है वह छात्रों के परिजनों को दिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *