दिव्यांग छात्रा की आत्महत्या पुलिस के लिए बन रही है सरदर्द, छात्र- छात्राओं ने नही मानी पुलिस की बात

PPN NEWS
लखनऊ ।
रिपोर्ट, समीर खांन
दिव्यांग छात्रा की आत्महत्या पुलिस के लिए बन रही है सरदर्द, छात्र- छात्राओं ने नही मानी पुलिस की बात
24 घंटे हुए पूरे, नहीं खुल सका यातायात आला अधिकारी मौके पर थे मौजूद , नहीं मना सके छात्रों को, छात्रों में लगातार बना रहा आक्रोश!
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र के शकुंतला यूनिवर्सिटी के दिव्यांग हॉस्टल के कमरे में b.ed प्रथम वर्ष की छात्रा ने आत्महत्या की थी।
जानकारी के अनुसार शकुंतला यूनिवर्सिटी के दिव्यांग हॉस्टल कमरा नंबर 212 में रहने वाली b.ed प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली यादव पुत्र महेश प्रसाद यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी गौरी गांव गोमती नगर ने शनिवार शाम करीब 8:00 बजे कमरा बंद करके पंखे में दुपट्टा बांधकर की आत्महत्या, वही भोजन के लिए जाने वाली छात्राओं ने कमरे में लगे खिड़की से अंजलि को पंखे से लटकते देखा तो तत्काल एक दर्जन छात्राओं ने धक्का देखकर दरवाजा खोला और लड़की को पंखे से उतारा जो बेहोशी की दशा में थी, हॉस्टल वालों को यह जानकारी मिलते ही आनन फानन लोक बंधु अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई, वही कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है साथ ही हॉस्टल प्रशासन ने मृतक अंजलि के परिजनों को सूचना दे दी है, पारा कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी के अनुसार मृतक अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना से आक्रोशित होकर छात्रों ने कल से ही रोड को जाम किया हुआ और और वीसी को हटाए जाने की मांग कर रहे है।
ज्वाइन पुलिस कमिश्रनर ला एण्ड आर्डर प्रियुश मोर्डिया पंहुचे शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय दिव्यांग छात्र छात्राओं को समझाने ।
छात्र छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों के समझानें के बाद भी प्रर्दशन जारी रखा।
दिव्यांग छात्र छात्राएं ज्वाइन पुलिस कमिश्रनर ला एण्ड आर्डर पियूश मोर्डिया की बात न मानते हुए लगातार कर रहे प्रर्दशन।
जेसीपी के साथ डीसीपी दक्षिणी राहुल राज़,एडीसीपी मनीषा सिंह,काकोरी एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ,थाना प्रभारी पारा समेत पीएसी पुलिस तैनात दिखी।
ज्वाइन पुलिस कमिश्रनर ला एण्ड आर्डर पियूश मोर्डिया ने प्रर्दशन कर रहे छात्र छात्राओं को चेतावनी देते हुए कहाँ दो घन्टें के अन्दर प्रर्दशन व रास्ता जाम को खोल दे वरना प्रर्दशन करने वालों के खिलाफ विविध कार्यवाही की जायेगी।
चेतावनी के बाद ज्वाइन पुलिस कमिश्रनर ला एण्ड आर्डर पियूश मोर्डिया चले गये। उसके बाद भी प्रर्दशनकारी सड़कों पर करते रहे प्रदर्शन और रोड रहा जाम!
Comments