अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया कोरोना वारियर्स को सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 November, 2020 12:08
- 547

प्रतापगढ
09.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया कोरोना वारियर्स को सम्मानित
रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के छात्र, छात्राओं के द्वारा कोरोना जैसी विश्वव्यापी एवं भयंकर महामारी जिसमें लाखों लोग अनायास ही काल के गाल में समा चुके हैं,और जिसका इलाज आज तक संभव नहीं हो पाया और दिन प्रतिदिन इससे प्रभावित होने वाले एवं मरने वाले लोगों का विश्व में आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, ऐसी विषम परिस्थिति में भी हम सब देशवासियों के लिए कोरोनावायरस के सामने ढाल बनकर खड़े रहे हमारे सफाई कर्मचारी हमारे डॉक्टर एवं हमारे रक्षा क्षेत्र के पुलिस बल इत्यादि ऐसे कोरोना वारियर्स को आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ ने सम्मानित किया वास्तव में कोरोना महामारी से लड़ने में इन लोगों का योगदान अतुलनीय है Iआज के इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के द्वारा सफाई के क्षेत्र से जुड़े एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े तथा उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़े लोगों को सम्मान पत्र एवं पेड़ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र के डॉक्टर राजीव जी एवं अन्य स्टाफ तथा पुलिस के क्षेत्र से सीओ सिटी श्री अभय पांडेय जी तथा सफाई के क्षेत्र से नगर पालिका प्रतापगढ़ के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम के माध्यम से अभाविप प्रतापगढ़ ने संदेश दिया कि अभी कोरोना गया नहीं है हमें सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क सैनिटाइजर का प्रयोग लगातार करना है तथा छात्रा बहनों के द्वारा रंगोली बनाकर रंगोली में लिखा गया की अपनी भूमिका देश के लिए निभाए कृपया उचित दूरी बनाए ऐसा संदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के द्वारा आम जनमानस को दिया गया इस कार्यक्रम में सभी लोग उचित दूरी बनाकर वह मास्क लगाकर आम जनमानस को कोरोना से बचने का रास्ता बताया ।उक्त कार्यक्रम में नगर सह मंत्री आंचल सिंह ने कहा कि हम सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझ नहीं होगी तभी हम कोरोनावायरस को मात दे पाएंगे। आराधना शुक्ला ने कहा की विद्यार्थी परिषद लॉकडाउन के समय से ही कोरोनावायरस को लेकर आम जनमानस में सतर्कता का संदेश दे रहा है कार्यक्रम में प्रभजोत कौर आंचल साहू दीप्ति जयसवाल वैष्णवी केसरवानी शिखा साहू एवं विभाग संयोजक शिवम पांडेय जिला संयोजक सुधांशु रंजन मिश्र नगर मंत्री रमेश पटेल समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेI
Comments