वाहन चेकिंग के नाम पर कुंडा पुलिस ने मचाया तांडव छात्रों के साथ किया अभद्रता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2020 13:52
- 710

प्रतापगढ
10.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वाहन चेकिग के नाम पर कुण्डा पुलिस ने मचाया ताण्डव,छात्रों के साथ किया अभद्रता।
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र में मुजरिमों और अपराधियों के आगे नतमस्तक रहने वाली खाकी अब कर रही छात्रों के ऊपर जुल्म।परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के साथ कुंडा कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी मोड़ पर पुलिस ने किया अभद्रता।जिले का चर्चित और जातीय मानसिकता से ग्रसित दरोगा और उसके हमराही सिपाही ने भी किया छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार, छात्रों को भद्दी भद्दी गलियों से नवाजा ।स्नातक की परीक्षा देकर अपने घर वापस आ रहे छात्रों से सिपाही ने किया अभद्र व्यवहार, बोलता है डाल दूंगा गुप्तांग में डंडा।अपने कुकृत्यों के कारण कई बार हो चुका है दरोगा लाइन हाजिर। फिर थाना पाते ही अपने पुराने ढर्रे पर लौटा दरोगा। करने लगा है आवाम से अभद्रता। सिपाही भी करता है जमकर अभद्रता। पीड़ित छात्रों ने अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंडा से की शिकायत।कुण्डा पुलिस की कार्य शैली से क्षेत्र आक्रोश व्याप्त है।
Comments