प्रतापगढ़ में स्वाट टीम प्रभारी की कोरोना से मौ--जनपद में शोक की लहर ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2020 17:29
- 805

प्रतापगढ़
16. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में स्वाट टीम प्रभारी की कोरोना से हुई मौत --जनपद में शोक की लहर।
----------------------
प्रतापगढ़ के स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह की मौत। कोरोना से जंग लड़ रहे थे तेज -तर्रार स्वाट टीम प्रभारी। प्रतापगढ़ से प्रयागराज में कराया गया था भर्ती। बेहद ईमानदार छवि के थे इंस्पेक्टर अजय सिंह। विभाग और जिले में शोक की लहर।
Comments