छात्रवृत्ति वापस नहीं की तो छात्र को परीक्षा देने से रोका

Prakash prabhaw news
छात्रवृत्ति वापस नहीं की तो छात्र को परीक्षा देने से रोका
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गौरा में स्थित महाराणा प्रताप कालेज आफ मैनेजमेंट आफ कामर्स प्रशासन पर बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र ने पुरी फीस जमा होने के बाद भी समाज कल्याण विभाग द्वारा आयी छात्रवृत्ति का 15हजार रूपये ना देने पर कालेज प्रशासन पर मगंलवार को शुरू हो रही परीक्षा से वंचित करते हुये प्रवेश पत्र ना देने का आरोप लगाते हुये पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है, पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कहते हुये पीड़ित छात्र को चलता कर दिया।
मोहनलालगंज के कुशमौरा के लखनाखेड़ा निवासी विकास कुशवाहा ने सोमवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो महाराणा प्रताप कालेज आँफ मैनेजमेंट आँफ कामर्स में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र है,छात्र विकास का आरोप है उसके तृतीय वर्ष के सेमिस्टर की पुरी फीस जमा होने के बाद भी कालेज प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग द्वारा उसके खाते में आयी पन्द्रह हजार रूपये की छात्रवृत्ति वापस देने का दबाव बना रहा था,जब उसने पूरी फीस जमा होने की बात कहते हुये छात्रवृत्ति के पैसे देने से मना किया तो कालेज प्रशासन ने परीक्षा का प्रवेश पत्र रोक दिया,ओर छात्रवृत्ति के पैसे देने के बाद ही प्रवेश पत्र देने की बात कही।वही कालेज प्रशासन की इस हरकत से मगंलवार से शुरू हो रही परीक्षा से उसे वंचित होना पड़ रहा है।इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया पीड़ित छात्र ने पूरे मामले की लिखित शिकायत की है,पूरे मामले की जांच के कार्यवाही की जायेगी।वही पूरे मामले में कालेज के प्रिसिपलं प्रशांत भट्ट से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होने छात्र की लापरवाही से प्रवेश पत्र ना मिलने की बात कहते हुये अपना पल्ला झांड लिया।
Comments