स्थापना दिवस में पूर्व सांसद ने सेवा मिशन को मजबूत बनाने पर दिया जोर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 February, 2021 18:14
- 519

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
03.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्थापना दिवस मे पूर्व सांसद ने सेवा मिशन को मजबूत बनाने पर दिया जोर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के चांदीपुर भदारी कला मे बुधवार को नीलम असहाय सेवा संस्थान का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि असहायों तथा गरीबों की सेवा करना ही मानवीय धर्म है। उन्होनें संस्थान द्वारा क्षेत्र मे जारी अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों की सराहना भी की। समारोह को संबोधित करते हुए भुवन्यू सिंह ने भी युवा वर्ग से समाज के कमजोर तबके की मदद तथा सामाजिक एवं राष्ट्रीय क्षेत्र मे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण मे योगदान का आहवान किया। संस्थान के अध्यक्ष हरिकेश विश्वकर्मा बाबा ने विविध कल्याणकारी सेवा कार्यक्रमों की जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम मे गीतकारों ने समरसता गीत भी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान की ओर से पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह तथा भुवन्यू सिंह ने जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र भी बांटे। इस मौके पर उदयअमन सिंह, प्रधानाचार्य सुरेश सिंह, वीरेन्द्र मिश्र, प्रसून मिश्र, श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, राहुल, प्रदीप, प्रीतम, अनुज आदि लोग मौजूद रहे।
Comments