प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु जनपद एवं तहसील स्तरीय हेल्पडेस्क स्थापित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु जनपद एवं तहसील स्तरीय हेल्पडेस्क स्थापित

प्रतापगढ 



27.10.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु जनपद एवं तहसील स्तरीय हेल्पडेस्क स्थापित



 जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री बीमा योजना से सम्बन्धित जनपद एवं तहसील स्तरीय हेल्पडेस्क स्थापित कर दिया गया है। उन्होने बताया है कि जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में हेल्पडेस्क नम्बर 8657493269 पर जिला प्रबन्धक मिथिलेश पाण्डेय व 8808725089 पर सहायक जिला प्रबन्धक नीलेश सिंह की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार तहसील स्तरीय हेल्पडेस्क के सम्बन्ध में बताया गया है कि उप सभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर में हेल्पडेस्क नम्बर 9451281078 पर तहसील समन्वयक योगेश वर्मा, लालगंज में 7897388633 पर तहसील समन्वयक राजू तिवारी, कुण्डा में 7518126568 पर तहसील समन्वयक मोकीम खान, रानीगंज में 9455275139 पर तहसील समन्वयक रूपेश तिवारी व पट्टी में 9161131332 पर तहसील समन्वयक आशुतोष उपाध्याय की ड्यिटी लगायी है। है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत टोल फ्री नम्बर18008896868/18002005142 है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *